नवागढ़ / शौर्यपथ / स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जन भागीदारी एवं शाला विकास समिति की आवश्यक बैठक हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा के सभाकक्ष में कोविड प्रोटोकाल के तहत की गई. जिसमें शाला विकास समिति के संरक्षक शरद जोशी, सरपंच नरोत्तम जायसवाल, अध्यक्ष बुधराम रजक, नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अमरनाथ चक्रधारी, सदस्य बशीर बैग, पालक समिति के अशोक जायसवाल, आनंदराम साहू की उपस्थिति रहे। बैठक में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान देते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से शासनादेश के तहत मनाने का निर्णय लिये।
तत्पश्चात शाला विकास समिति के पदाधिकारियों, स्काउट, रेडक्रास एवं विगत् वर्षों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने शाला प्रांगण में हरिहर छत्तीसगढ़ के संकल्प को सार्थक करते विद्यालय प्रंगण में छाया दार पौधे का वृक्षारोपण किया।
विदित हो विगत वर्षों में समिति के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा लगाए गए 41 पौधे आज 9-10 फीट ऊंचाई के साथ वृक्ष का आकार ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू, ए. एन. राम, अजय शर्मा, सुभाष पात्रे प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक, अश्वनी बनर्जी प्रधान पाठक प्राथमिक, हेमंत यदु, अरविंद सोनी, वासनिक पात्रे, विजय साहू, अंजना गुप्ता, महादेव कौशल, नीरज पांडे, रोहित वर्मा, मोहित रावत, लहर सिंह नेताम, चेतन साहू, योगेश्वर सोनी सहित विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।