Print this page

सहकारी बैंक फेडरेशन की तीसरी बैठक दुर्ग में संपन्न, विभागीय समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ कोआपरेटिव बैंक एम्प्लॉईज़ फेडरेशन के सहकारी समिति और सहकारी बैंक को सक्षम बनाने, जन जागरण अभियान के तहत तीसरी बैठक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की रखी गई । बैठक दुर्ग सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा की उपस्थिति में जिला बैंक दुर्ग में सम्पन्न हुआ। जिसमें फेडरेशन के द्वारा उन्हें सहकारी बैंको में सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ती को रोकने, सहकारी समिति एव़ बैंकों में कर्मचारियों की कमी, आऊटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती करने पर रोक, धान खरीदी 2020-21 में परिवहन नही होने से सहकारी समितियों को लगभग 650 करोड़ की अनुमानित क्षति, समितियों द्वारा बोगस शून्य प्रतिशत शार्टेज करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव नही बनाने, समितियों को सूखत प्रदान करने, मंडी लेबर चार्ज और सुरक्षा भंडारण व्यय को बढ़ाने, खाद व्यापार में कमीशन से ज्यादा परिवहन व्यय का भुगतान, ब्याज अनुदान की राशि समय पर भुगतान नही करना, ऋण माफी की कुछ राशि बैंकों को अभी तक प्राप्त नही होने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
जवाहर वर्मा ने इस पर शासन से उचित पहल कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सहकारिता के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की अपील किया। उन्होंने फेडरेशन के कार्यों एवं उनके प्रयासों को सराहा। प्रतिनिधि मंडल ने बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श पंकज सोढ़ी से भी सौजन्य मुलाकात कर परिचर्चा किया।
प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास, राजेन्द्र शर्मा महासचिव (दुर्ग),एन पाणीग्राही कोषाध्यक्ष (जगदलपुर), नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं अरविंद सिंह वर्मा (सचिव, बिलासपुर कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार दुबे, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, दीपक तिवारी, रायपुर बैंक से कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पांडे, सचिव रंछोर सिंह ठाकुर, राजनांदगांव बैंक प्रकाश अखिलेश, जगदलपुर कर्मचारी संघ सुरज सिंह, मनोज सिंह,दुर्ग बैंक कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, दुर्ग बैंक राकेश सैनिक, मोहन साहू, जेपी साहू, रियाज खान, तोमस कुरियन, आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन हृदेश शर्मा ने किया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 20 August 2021 21:44
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ