Print this page

विधानसभा अध्यक्ष ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जांजगीर-चांपा जिला सहित प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
अपने बधाई संदेश में डॉ महंत ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति की गरिमा और उत्कृष्ठता का प्रतीक है जो बहनों की सुरक्षा के प्रति भाइयों के संकल्पों और प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और परस्पर भरोसे को और मजबूती देता है। डॉ महंत ने कहा है कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक, नैतिक और प्रतिबद्ध बनाता है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कामना की है कि रक्षाबंधन का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ