Print this page

नेवशा में रविदास चबूतरा से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद, संसदीय सचिव के समक्ष की नायब तहसीलदार की शिकायत

  • Ad Content 1

बेमेतरा/ शौर्यपथ / मंगलवार को ग्राम पंचायत नेवशा पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने संसदीय सचिव एवं विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के समक्ष नवागढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलम कुमार पिस्दा के खिलाफ कार्य के प्रति रुचि नही लेने के सम्बंध में लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग किया। उक्त मामले में संसदीय सचिव ने ग्रामीणों को जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत नेवशा में रविदास चबूतरा के पास शासकीय भूमि में गांव के ही पंचराम निषाद द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत नवागढ़ तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार पिस्दा के समक्ष शिकायत करने के बाद भी उपरोक्त अतिक्रमण कर मकान निर्माण का कार्य अनवरत जारी है। नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमकारी के खिलाफ शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई, इसलिये जनहित कार्य मे रुचि नह लेने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए औऱ अतिक्रमण हटाने का यथाशीघ्र निर्देश दिया जाए।
ग्रामीण महिला सावनी लहरे, सरोजनी लहरे, बुधारू मेहर एवं निर्मला लहरे ने कहा कि तहसील कार्यालय में कई बार शिकायत किया गया लेकिन केवल पेशी की तारीखें ही आगे बढ़ाई गई औऱ निर्माण कार्य बिना रोक टोक जारी है। रविदास चबूतरा वर्षों से गांव में प्रमुख आयोजनों के काम आता है, इसे तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए।
जमीन प्रमाणीकरण के लिए मांगी राशि
ग्राम मुरेठा बदनारा निवासी लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि जमीन प्रमाणिकरण के लिए विगत दो माह से उसने नवागढ़ तहसील कार्यालय में आवेदन किया है, जो कि अभीतक नही हुआ है। स्टॉफ द्वारा 2 हजार राशि की मांग की जा रही है जो देने मे असमर्थ हूं। ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

" नेवशा का मामला मेरे पदस्थ होने के पहले का है, फिलहाल इसकी फ़ाइल निकलवा कर जांच किया जा रहा है, मंगलवार को ग्रामीणों को बुलाया था लेकिन कोई आये नहीं। वहीं कार्यालय में राशि मांगने का आरोप गलत है, प्रशासनिक प्रकिया के तहत कार्य करने में थोड़ी देरी हो जाती है।"

नीलम कुमार पिस्दा
प्रभारी तहसीलदार नवागढ़।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ