Print this page

हर पंचायत को सोसाइटी बनाकर खरीदेंगे 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में धान : रामजी गौतम

हर पंचायत को सोसाइटी बनाकर खरीदेंगे 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में धान : रामजी गौतम हर पंचायत को सोसाइटी बनाकर खरीदेंगे 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में धान : रामजी गौतम
  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नवागढ़ विधानसभा स्तरीय भाईचारा बनाओ कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम के मुख्य आतिथ्य में नवागढ़ के बस स्टैंड में आयोजित किया गया। सांसद गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर किसानों से धान 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हर पंचायत को सोसाइटी बनाकर खरीदा जाएगा। साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार व खाली पड़े सरकारी पदों को अनिवार्य रूप से भर्ती करने का काम बसपा मायावती के दिशा निर्देश पर करने का काम करेगी। साथ ही प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें किराया वर्तमान समय से आधा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माताएं बहनों को तीज त्यौहार के मौके पर फ्री में बस की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।नवागढ़ मुख्यालय से रायपुर के लिए सीधी बस सेवा नहीं है जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है इस परेशानी को तुरंत दूर करके सीधी बस सेवाएं देंगे। साथ ही वृद्धा पेंशन 2,000 रुपये महीना एवं फ्री शिक्षा की व्यवस्था किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाएगा, जिससे युवाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके।इसके साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा । बीएसपी की सरकार बनने पर आवास के लिए 1 लाख बीस हजार व 2 लाख तीस हजार नहीं बल्कि पक्का मकान बना करके देंगे।विशिष्ट अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि भारतीय संविधान में आर्टिकल 340 जो अंबेडकर ने पिछड़े वर्ग के लिए व्यवस्था दिए हैं उस हिस्सेदारी को जनता दल की सरकार में बीएसपी ने लागू करवाया गया ।

नवागढ़ विधायक जनता को कर रहे गुमराह
पूर्व विधायक प्रत्याशी ओपी बाचपेयी ने कहा कि नवागढ़ के विधायक जनता गुमराह कर रहे हैं, डरा रहे हैं कि बीएसपी को जिताओगे तो विकास नही होगा तो। बाचपेयी ने कहा कि क्या कांग्रेस को जिताने वालों के पास क्या फैक्ट्री आ गई? क्या वो बड़ी-बड़ी जमीन के मालिक बन गए? क्या उनके गरीबी भुखमरी दूर हो गई क्या उनको रोजगार मिल गया। क्या कांग्रेस के मतदाता एक रुपए किलो चावल के बदले 100 रुपये किलो का चावल खाने के लायक हो गए । इसके उलट गांव गांव में कांग्रेस की सरकार ने लोगों को नशे का आदि बना दिया।जुआ सट्टा बड़े पैमाने पर चालू कराया। कांग्रेस सिर्फ जनता का शोषण कर रही है।

शराबबंदी को लेकर बीजेपी कांग्रेस एक
देवलाल सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें पिछड़े वर्ग को गुमराह कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार धोखेबाजी कर रही है शराबबंदी के नाम पर जीत कर के आए लेकिन आज गांव गांव में पान ठेले में, चाय दुकान और किराना दुकान में अवैध शराब बिकवाकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। लता गेडाम ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तो कांग्रेसी शराबबंदी का नाटक कर रही है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो बीजेपी वाले शराबबंदी के लिए नाटक बाजी कर रहे हैं।
इस दौरान जिला प्रभारी संतोष ध्रुव, ओम प्रकाश कोसले, हरि प्रसाद साहू, जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार डोंडेय, जिला उपाध्यक्ष कुलेश्वर देवांगन, जिला महासचिव रामकुमार कुर्रे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष इंद्र कुमार मिर्चंडे ने किया। इसके अलावा दुर्गा कुर्रे, डोमन साहू, धनवा महिलांगे, अनूप ध्रुव, सतीश कोसले, दिलीप रामटेके अजय करायत, इंजीनियर डी.डी. गेडाम, डॉक्टर जयप्रकाश बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ