नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत समेसर में पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रांटी योजना के अंतर्गत चल रहे मोहरंगिया नाला गहरीकरण व ग्राम खैरी में बरसात से निजात के लिए डाले जाने वाले कतरी कार्य की निरीक्षण एवं नांदल के ग्रामवासियों से जनसंपर्क करने विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मजदूरों से मिलकर उन सभी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान बच्चो ने अपने बीच नेता को पाकर क्रिकेट खेलने को कहा इस पर बघेल ने उनके साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बच्चो के मांग के अनुरूप क्रिकेट सामग्री देने,पढ़ाई लिखाई शिक्षित बन कर अपने नाम, माता, पिता सहित ग्राम का नाम रोशन करने के लिए कहा।
वही ग्रामवासियों ,श्रमिको से कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा चलाए जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। किसान, मजदूर, युवा वर्ग, अधिकारी कर्मचारी,हितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र,एवं राज्य में बनाने के लिए निवेदन किया।