उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में नव वैवाहिक जोड़ों को सुखमय एवं खुशहाल दांपत्य जीवन का दिया आशीर्वाद
डिप्टी सीएम साव ने बेरला में साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख एवं हसदा में 10 लाख की घोषणा की
बेमेतरा / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम हसदा में आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव, आदर्श विवाह एवं इकाई अध्यक्षों के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। वहीं रायपुर के राम नगर में मां कर्मा जयंती, वार्ड अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह एवं टिकरापारा में भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल हुए।
बेमेतरा के बेरला ब्लाक के ग्राम हसदा में आयोजित समारोह में 9 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह विधि विधान से संपन्न हुआ। और राम नगर रायपुर में दो जोड़ों ने आदर्श विवाह किया। इस अवसर पर श्री साव ने सभी नव वैवाहिक जोड़ों को सुखमय एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। भक्त माता कर्मा से सभी नव दंपत्ति के लिए तरक्की एवं संपन्नता बनाए रखने की कामना की।
उप मुख्यमंत्री साव ने बेरला में साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए एवं हसदा में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही राम नगर में शेड निर्माण और गेट लगाने की बात कही।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू , अवधेश चंदेल जी योगेश तिवारी , जिला साहू संघ अध्यक्ष गैंदराम साहू, सूर्यकांत साहू , छोटेलाल साहू , सरपंच चंद्रशेखर परगनिया, रोहित साहू , संध्या परगनिया, हरीश साहू, राजा गौकरण साहू , तामेश्वर साहू , प्रदीप साहू एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।