Print this page

मुख्यमंत्री बघेल 27 दिसंबर को पामगढ़ में गुरूघासीदास जंयती कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 27 दिसंबर को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पामगढ़ आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल रविवार को पूर्वान्ह 11ः30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहुचें। वे यहां गुरूघासीदास जंयती कार्यक्रम मे शामिल होकर दोपहर 01 बजे बलौदाबाजार जिला के लिये प्रस्थान करेंगंे।
कलेक्टर एसपी सीईओ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारूल माथुर और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 27 दिसंबर के प्रस्तावित प्रवास को ध्यान मे रखतें हुए आज पामगढ़ और ग्राम कुटराबोड़ के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पामगढ़ के सतनाम भवन और कुटराबोड़ के डीएव्ही स्कूल परिसर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। एसपी ने सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ