छबि की आमदनी बढ़ने से परिवार हुआ खुशहाल, फ्रेंबिकेशन व्यवसाय में मिली सफलता
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / पामगढ़ तहसील के ग्राम रसौटा निवासी छबि कुमार लहरे की पहचान सफल व्यवसायी के रूप में है। उसकी स्वयं की हार्डवेयर एवं फ्रेंबिकेशन की दुकान है। फ्रेंबिकेशन व्यवसाय से ऋण की किश्त जमा करने के बाद प्रतिमाह करीब 15 हजार रूपये की आय हो जाती है। अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय योजना से उसके स्वयं के दुकान का सपना पूरा हुआ। आमदनी बढ़ने से परिवार का पालन पोषण भी बेहतर ढंग से हो रहा है।
जिला अंत्यावसायी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छबि कुमार ने अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय योजनांतर्गत 3 लाख रूपये का लोन लिया हैं। जिससे उसने स्वयं की दुकान में मशीन एवं अन्य कच्चा माल रखकर अपने व्यवसाय का विस्तार किया। आमदनी से वह ऋण का मासिक किश्त 5,605 रूपये नियमित रूप से जमा कर रहे हैं। इसके अलावा प्रतिमाह करीब 15 हजार रूपये से अधिक की आमदनी हो जाती है। जिससे वे अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण कर रहे हैं।
छबि कुमार ने बताया कि वे ऋण लेने सं पूर्व पढ़ाई कर कृषि कार्य के साथ-साथ वेल्डिंग का कार्य करते थे । सामान कम होने के कारण बडे़ काम नहीं कर पाता था। आय भी कम होती थी। परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा था। उसने स्वयं की दुकान खोलकर आय बढ़ाने की मंशा से लोन के लिए जिला अंत्यावसायी विकास विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया। पात्रतानुसार अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय योजनांतर्गत वेल्ड़ींग दुकान के लिए चयन हुआ। योजना के तहत व्यवसाय के लिए तीन लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। व्यवसाय विस्तार और मेहनत से आमदनी बढ़ गई। आमदनी बढ़ने से परिवार का पालन पोषण भी बेहतर ढंग से हो रहा है। उन्होने अंत्यावसायी विभाग की अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय योजना को लाभकारी बताया।