जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राजस्व अनुविभाग पामगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ़ के झूलन व झिलमिली में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 15 जनवारी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजस्व अनुविभाग कार्यालय पामगढ़ से जारी सूचना के अनुसार पामगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत झूलन व झिलमिली में दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्था, समूह, सेवा सहकारी समिति, वन समिति, महिला स्व-सहायता समूह आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय पामगढ़ में जमा कर सकते है।