Print this page

खबरे जांजगीर - चांपा से .....

  • Ad Content 1

प्राकृतिक आपदा के 05 प्रकरणों में 20 लाख रुपए की मदद मंजूर

जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 20 लाख रुपए की मदद राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तहसील शिवरीनारायण के ग्राम कटौद निवासी श्री गौरव वर्मा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस के लिए मदद राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार डभरा तहसील के ग्राम गोपालपुर निवासी श्री नरसिंह उरांव, सक्ती तहसील के ग्राम चैराबरपाली के श्री देव चरण, मालखरौदा तहसील के ग्राम मिरौनी निवासी श्री युवराज मरार और शिवरीनारायण तहसील के ग्राम मोहतरा के श्री आशीष पटेल की सर्पदंश से मृत्यु के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक प्रखंड में प्रकरण में 44 लाख रुपए के मान से स्वीकृति दी गई है।

जिले का प्राथमिकता का क्रम देने के लिए समय सीमा में वृद्धि
सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के लिए अंतिम तिथि अब- 12 जनवरी,

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम निर्धारण हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में समय बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्लूडब्लूडब्लू डॉट ईडीयूपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन प्राथमिकता दिया जा सकता है। सहायक शिक्षक सभी विषयों के लिए 11 जनवरी तक और सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के लिए 12 जनवरी तक समय सीमा में वृद्धि की गई है। शिक्षा जिला सक्ती में जिला स्तरीय 78 पदों पर शासन के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रियाधीन है।
लोक शिक्षा संचालनालय रायपुर से जारी पत्र के अनुसार व्यापन द्वारा प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रावधिक चयन सूची तैयार किए जाने पर एक ही अभ्यर्थी का नाम एक से अधिक संभाग व जिले में होने की संभावना है। इससे जिले के रिक्त पदों पर शतप्रतिशत भर्ती पूर्ण करने में विलंब की संभवना को देखते हुए संभाग की प्राथमिकता क्रम और जिले की प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस तैयारी संबंधी बैठक 2 जनवरी को

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारी के संबंध में 2 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम,

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक बघेल 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम करमंदी हेलीपैड पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे से 12.40 बजे तक औरईकला गौठान का निरीक्षण और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 से 1 बजे तक नवागढ़ विकास खंड के धान खरीदी केन्द्र सरखों का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1.15 से 2.30 बजे तक हाई स्कूल ग्राउंड क्रमांक- 1, जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन, निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का दोपहर- 2.35 से 3.35 तक का समय आरक्षित रहेगा।
इसके बाद वे 3.40 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 3.45 बजे दिब्यांग स्कूल पहुंचेंगे। वे 3.50 से 4.05 बजे तक दिब्यांग स्कूल और लायब्रेरी का अवलोकन करेंगे। वे 4.10 बजे से 4.40 बजे तक भीमा तालाब जांजगीर क सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे ?। मुख्यमंत्री 4.40 बजे भीमा तालाब से प्रस्थान कर 4.45 बजे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन,समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधि गण, युवा प्रतिनिधि मंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जांजगीर में करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ