किरारी / शौर्यपथ / अकलतरा गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पूरे अकलतरा ब्लाक के गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य भारी संख्या में प्रातः 10:00 गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में से प्रारंभ कर वहां के आसपास के सभी सार्वजनिक स्थानों का साफ सफाई किया गया साथ ही श्रमदान के पश्चात सामूहिक गोष्ठी युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हर हर गंगे घर घर घर गंगे हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार अभियान के तहत विस्तार पूर्वक चर्चा कर अकलतरा ब्लाक के 44 ग्रामों को हर हर गंगे अभियान पहुंचाने की जिम्मेदारी परिजनों द्वारा ली गई जिसमें प्रत्येक ग्राम के 24 घरों में गंगाजल स्थापना देवस्थापना एवं युग साहित्य का स्थापना किया जाएगा ज्ञात हो स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से पूर्व दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है कहते हैं मानव जीवन में सेवा का बड़ा महत्व है भगवान को रिझाना हो तो सेवा ही एकमात्र साधन है सेवा स्वयं में एक फल है किसी अच्छे कर्म का फल के रूप में सेवा प्राप्त होती है पवित्रता स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर प्रज्ञा पीठ शक्ति पीठ विद्यालयों में स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्र के परिजन भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए अकलतरा से श्री बिहारी लाल ताम्रकार युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक समन्वयक त्रियुगीनारायण पटेल जयप्रकाश साहू राजेंद्र वैष्णव कमल कश्यप सत नारायण साहू विनोद कुमार कश्यप संदीप तिवारी दीपक साहू लाला गीर गोपाल केवट बिसुन्नयादव जोधा राम साहू धनेश्वर साहू रामसनेही पटेल उमेद राम साहू जागेश्वर प्रसाद साहू नेतराम साहू रामभवन कश्यप रामानुज श्याम गोवर्धन कश्यप लालजी सिंह श्रीमती गीता साहू श्रीमती ममता साहू अकलतरा गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वयक महेश्वर कश्यप ने सभी को युगदेवता के आवाहन के लिए समय दान करने का आवाहन किया गांव गांव में जाकर के आपके द्वार पहुंचे हरिद्वार अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास करने की अपील की उक्त आशय की जानकारी गायत्री परिवार मीडिया प्रभारी कमल कश्यप द्वारा प्रदान की गई।