जांजगीर चाम्पा/ शौर्यपथ / जांजगीर चाम्पा के अग्रसेन भवन में जिले के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षो का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा द्वारा रखा गया था,जिसमें हसौद ब्लाक के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुये कुशल कश्यप ने अपने वत्क्व्यों में कहा कि-मेरा प्रथम लक्ष्य जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाना है साथ ही साथ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाना है और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करना है एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो के मार्गदर्शन में काम करते हुये नये नये लोगो को पार्टी में जोड़ने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर जिले के संगठन प्रभारी अर्नुन तिवारी,जिला अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर,लोकसभा पूर्व प्रत्यासी रवि भारद्वाज,पूर्व अध्यक्ष सुश्री शाशिकांता राठौर,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह,पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी,राघवेन्द्र सिंह,इंजी रवि पाण्डे, शिशिर द्विवेदी,रकीक सिद्धीकी,राईस किंगश्रीमती गीता देवांगन,अनिल रत्थुराम चन्द्रा,इत्यादि वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं हसौद ब्लाक से श्री सुरेन्द्र भार्गव,मधुसुदन साहू,विजय चन्द्रा,सम्मे कश्यप,प्रदीप निराला,भगवादीन भारद्वाज,दादूराम सोनवानी,दुजराम साहू,अमीत आदित्य,डेविड रात्रे,संतोष कश्यप,रमेश कश्यप,योगेन्द्र नारंग,ओमप्रकाश बर्मन,दिलीप कश्यप,ठनठनाती चन्द्रा,मनोज साहू, व अधिक संख्या में कांग्रेसी उपास्थित थे।