Print this page

उत्कर्ष योजना : कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन 19 फरवरी तक, चयन परीक्षा 7 मार्च को

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं से 19 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। चयन परीक्षा जिला स्तर पर 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में नियमित अध्ययनरत हो, वे कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। साथ ही कक्षा चैथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष प्राप्त किया हो तथा पालक की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपयें से अधिक नही होनी चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने विद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन को परीक्षण कर 25 फरवरी तक संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास खंड शिक्षा कार्यालय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ