प्रदेश अध्यक्ष हुए गदगद अतिथियों का परंपरागत धोबी पगड़ी और रजक ताज से किया अभिनंदन
महासमुंद / शौर्यपथ / नगर में धोबी समाज के जिला युवा अध्यक्ष उमेश निर्मलकर के यहां पुत्र रत्न प्राप्ति के उपलक्ष में छठ्ठी का आयोजन था जिसमें धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर को आमंत्रित किया गया था मगर उन्होंने यह शर्त रख दी कि इतना बड़ा समाज है कितने पदाधिकारी के यहां केवल छुट्टी के कार्यक्रम में जाते रहेंगे हमारे पीछे पूरा समाज है और हमको समाज कि भला कैसे हो या ध्यान रखना चाहिए फिर क्या था उमेश निर्मलकर के परिवार ने आरक्षण संघर्ष समिति को आमंत्रित कर विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन करवा दिया जिसमें विधायक विनोद चंद्राकर को भी मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया विधायक और प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर तथा वरिष्ठ इनका नेता दाउलाल चंद्राकर का समाज के परंपरागत धोबी पगड़ी और रजक ताज से नवाज कर अभिनंदन किया गया भारी संख्या में पहुंचे समाज जनों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा मेहनत का इस पवनी पसारी धोबी समाज का ध्यान राज्य सरकार पूरी तरीके से रख रही है और खंडित आरक्षण से निजात दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही पहल किया है और निर्देश जारी किया है .
जिसके तहत आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रोफार्मा जारी किया हुआ है परिपत्र को प्रत्येक परिवार को भरना अनिवार्य है सजग और सक्रिय समाज को ही उनका वाजिब हक मिलता है और कोई उपेक्षा नहीं कर सकता उन्होंने कहा छट्ठी जैसा पारिवारिक आयोजन को सामाजिक आयोजन में बदलना अनुकरणीय उदाहरण है अगर ऐसा सोच समाज के प्रत्येक परिवार करने लगे तो निश्चित रूप से हर समाज आगे बढ़ेगा और समाज के धन और समय दोनों की बचत होगी परिचय देंगे तो रिश्ते भी बनेंगे उन्होंने परिचय देने वाले विवाह योग्य बेटा बेटी को बधाई दी और जिन लोगों को रिश्ता तय हो गए हैं उनके शीघ्र विवाह होने की भगवान से प्रार्थना की संसदीय सचिव विधायक विनोद चंद्राकर ने प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर की मांग पर महासमुंद में धोबी समाज के सामुदायिक भवन बनाने के लिए विधायक निधि से ₹500000 देने की घोषणा की अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा धोबी समाज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के समाज को संगठित करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है युवाओं और महिलाओं को सामाजिक न्याय में भागीदारी दी गई है जिसका अच्छा परिणाम आता दिखाई दे रहा है .
संसदीय सचिव से मांग करते हुए कहा कि धोबी समाज को भी सत्ता और संगठन में भागीदारी मिलनी चाहिए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सामाजिक सोच रखने वाले राजनेता है निश्चित रूप से वह धोबी समाज के लिए भी कुछ कर दिखाएंगे और कार्य योजना बनाएंगे लेकिन उन तक बात पहुंचाने की मांग संसदीय सचिव से की ।मंदिर हसौद पर क्षेत्र के संरक्षक धरमलाल निर्मलकर ने कहा अन्य बहुसंख्यक समाज की तरह धोबी समाज की संख्या उतनी अधिक नहीं है लेकिन हम लोग अल्पसंख्याक भी नहीं हैं जिसको बोर्ड अथवा निगम मंडल में भागीदारी भी ना दिया जाए विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊ लाल चंद्राकर ने भी समाज के मांगों का समर्थन करते हुए अन्य विकसित समाज की तरह दूरी समाज को भी विकसित करने सरकार का ध्यान आकर्षण करने की बात कही और पारिवारिक कार्यक्रम को सामाजिक रुप देने के लिए नवजात शिशु के परिवार और समाज जनों को बधाई दी सम्मेलन को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर रायपुर के अध्यक्ष अंबे बघमार प्रदेश प्रवक्ता गंगा निर्मलकर रवि रजक भोजराम अमन कुंभ नीरज नरहर पवन निर्मलकर जांजगीर जिला के युवा अध्यक्ष ललित बरेट प्रवक्ता शिवकुमार निर्मलकर महेंद्र बरेट महिला संगठन के अध्यक्ष श्रीमती मैना निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया सम्मेलन का संचालन का जिम्मा प्रदेश संगठन मंत्री पंच देवी निर्मलकर रायपुर के अध्यक्ष अंबे बघमार कर रहे थे आभार प्रदर्शन नवजात शिशु के दादा पवन निर्मलकर ने किया