कोरबा / शौर्यपथ / धोबी समाज का महा अधिवेशन संत गाडगे जयंती कोरबा में आयोजित होगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर कोरबा प्रवास पर आए हुए हैं समाज के स्थानीय पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर से सौजन्य भेंट करवाई इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ आए विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों से कहा मेहनत कस धोबी समाज की पहचान जैसे बनना चाहिए वैसे नहीं बन पा रहा है पार्टी बाजी और फिरका परस्ती को किनारे कर सभी समाज जन एक साथ एक ही मंच पर आ जाएं तो धोबी समाज के विकास को कोई नहीं रोक सकता उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी संख्या में समाज जनों की उपस्थिति होने की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर को दी जयसिंह ने कहा अन्य क्षेत्रों में जिस प्रकार से आयोजन हो रहा है उसी प्रकार से ऊर्जा नगरी में भी आयोजन होना चाहिए .
समाज अगर मांग करेगी तो मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भी लेकर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने राजस्व मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा जनप्रतिनिधि को ऐसा ही होना चाहिए उन्होंने श्री अग्रवाल को सामाजिक सोच रखने वाले राजनेता बताते हुए कहा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अवश्य रखी जाएगी और आने वाले समय में प्रदेश स्तर का आयोजन उज्जैन नगरी में करने के लिए सहमति बनाई जाएगी उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को जागरण अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के प्रदेश सचिव पीसी निर्मलकर जिलाध्यक्ष विक्की विकास निर्मलकर मजदूर नेता गिरधारी बरेट बालकों के अध्यक्ष संजय बरेट राम मिलन कर जान्जगीर जिलाध्यक्ष विजय बरेठ युवा जिलाध्यक्ष ललित बरेट प्रवक्ता शिव कुमार निर्मलकर महेंद्र कुमार बरेट , अमन निर्मलकर गिरधारी बरेट संजय बरेट के अध्यक्ष अंबे बघमार प्रवक्ता अमन निर्मलकर वेद प्रकाश बरेट सहित अनेक दिग्गज पदाधिकारी मौजूद रहे