जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिपं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सचिव गजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
सामान्य सभा में पूर्व बैठक पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए सदस्यों को की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में खाद्य विभाग के एजेंडा पर चर्चा करते हुए सदस्यों को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कुल कितने नवीन राशन कार्ड जारी किए गए, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 2016 से अब तक कुल कितने हितग्राहियों को लाभ दिया गया इस संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि राशन कार्ड को लेकर लगातार ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ रही हैं, इसलिए जरूरी है कि राशन कार्ड बनाने को लेकर विकासखण्डवार, ग्राम पंचायतवार शिविर लगाकर समाधान किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जनपद पंचायतवार जानकारी दी गई। जिले में कितने हितग्राहियों को भुगतान किया गया, कितने का शेष है इसके संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने चर्चा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ है उनको भुगतान किया जाए। पंचायत विभाग के द्वारा एकल हस्ताक्षर के संबंध में की गई कार्यवाही से सदस्यों को अवगत कराया गया। महात्मा गांधी नरेगा के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों जो स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ हैं उनकी जानकारी दी।
सहकारिता विभाग के तहत नई सोसाइटी व पूर्व में संचालित सोसाइटी में जिले में कितने कर्मचारियों की भर्ती की गई के संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में अनियमितता की लगातार शिकायत आ रही है, उन्हें दूर किया जाए। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई सड़कों की मरम्मत की जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि सड़कों की समय सीमा में मरम्मत नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए स्कूल की मरम्मत के संबंध में चर्चा हुई। सिंचाई विभाग जांजगीर के द्वारा जानकारी दी गई कि नहरों के माध्यम से सिंचाई की जा रही है। सदस्यों ने कहा कि सिंचाई विभाग के बड़े जलाशयों की खुदाई मनरेगा के माध्यम से की जाए।
वहीं कृषि विभाग के अधिकारी ने जिले में खरीफ फसल सिंचाई, किसानों को खाद व बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। सदस्यों ने कहा कि अगर कहीं पर भी कृषि विभाग से संबंधित उपकरणों का वितरण किया जाता है तो संबंधित जिला पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी दी जाए। साथ ही सदस्यों ने कहा कि बीज वितरण किया जाता है और उसका उपयोग संबंधित द्वारा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा पानी टंकी व पाइप लाइन ग्राम पंचायत गढ़गोढी व केरीबंधा में किये गये कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग के एजेंडे जिले में रेडी टू ईट में अन्य समूह को प्रभार दिये जाने पर चर्चा। वहीं हिंद एनर्जी कोलवासरी बलौदा के द्वारा दी गई गलत जानकारी को लेकर कार्यवाही करने कहा गया।
इसी तरह खनिज विभाग के तहत रेत खदान व अवैध ईंट भट्ठे के संबंध में चर्चा करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक मंें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, लखन लाल साहू, गणेशराम साहू, राजकुमार साहू, गणेश राम साहू, धरमलाल भारद्वाज, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, इंजी. प्रदीप पाटले, उमा राजेन्द्र राठौर, श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर, श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा, श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे, गगन जयपुरिया, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती हरिप्रिया रूपेश वर्मा, श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, टिकेश्वर सिंह गबेल, श्रीमती रामबाई सिदार, श्रीमती कविता चंद्रकुमार पटेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्थायी समिति के सभापति एवं जिपं सीईओ गजेन्द्र ंिसह ठाकुर मौजूद रहे। बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, जिला पंचायत में आय-व्यय के अनुमोदन पर चर्चा, जनपद पंचायत जैजैपुर ग्राम पंचायत किकिरदा के सचिव सीताराम कर्ष के स्थानांतरण को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत ओडेकेरा के सचिव रूपराम राठिया एवं सरपंच के जांच की कार्यवाही के संबंध में सदन का अवगत कराया गया। वहीं जिला पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के खातों के आय-व्यय से समिति को अवगत कराया गया।