Print this page

शिवरीनारायण आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज नगर पंचायत शिवरीनारायण के जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि शिवरीनारायण माघ पूर्णिमा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महानदी तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेरिकेटिंग, वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, गोताखोर, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस व राजस्व विभाग की होगी।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया कि संस्कृति विभाग की अनुमति मिलने पर ही शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन संभव होगा। साथ ही कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन नगरीय निकाय द्वारा सुनिश्चित होने पर ही मेला की अनुमति दी जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड -19, संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19, निगेटिव का प्रमाण पत्र साथ लाने पर ही प्रवेश दिया जााएगा। कोविड-19 निगेटिव का प्रमाण पत्र साथ नहीं लाने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की जांच करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। कोविड संक्रमित या लक्षण पाए जाने पर प्रवेश की अनुमति नही होगी।
कलेक्टर ने नदी तट पर स्नान की व्यवस्था दूर-दूर करवाने, प्रवेश स्थल पर सेनेटाईजर और थर्मल स्केनर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सीएमओ शिवरीनारायण को निर्देशित किया। नदी तट से अलग दुकानों को दूर दूर लगवाने, दुकान के सामने गोल घेरा बनवाने, बेरेकेटिंग करवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि योजना तैयार कर समीक्षा उपरान्त ही मेला आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पार्षद सहित नगरी निकाय के पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ