जांजगीर - चांपा / शौर्यपथ / ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में बसंत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर विद्या बुध्दि की अधिष्ठात्री देवी मॉं सरस्वती जी की पूरी श्रध्दा एवं निष्ठा से पूजा अर्चना की गयी. पंडित श्री राकेश तिवारी जी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करवायी गयी.. मॉं सरस्वती जी की पूजा विद्यालय के एकेडमिक कोआर्डिनेटर श्री संतदास सर, श्रीमती भिष्मिता साहू, कुमारी प्रियंका शर्मा व श्रीमती शीतल राठौर व क्लास 10 वीं के बच्चों व स्कूल प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह व प्रबंधन समिति से आलोक अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्री विष्णु धानुका श्रीमती बबीता धानुका के मार्ग दर्शन व उपस्थिति में व समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया.. समस्त पूजा की तैयारी श्रीमती भिष्मिता साहू , कुमारी वर्षा सिंह, व कुमारी रश्मि थोरानी द्वारा संम्पन्न किया गया। मॉं सरस्वती जी की पूजा में विशेष रूप से उपस्थित जिला न्यायालय जॉंजगीर से श्री संतोष कुमार महोबिया जी सी. जे. एम. जॉंजगीर , श्रीमती मेनका प्रधान एस डी एम जॉंजगीर व सरकारी अधिवक्ता श्री राजेश पॉंडेय जी व श्री संजय सिंह, श्री अंजुम जावेद अंसारी, श्री आत्मजीत सिंह जी, श्री श्रृषिकेश उपाध्याय जी व संदीप अग्रवाल नैला की उपस्थिति रही।
मॉं सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात समस्त स्टाफ व अभ्यागत लोगों व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा आरती की गयी। आरती के पश्चात मॉं विद्या दायनी से प्रार्थना की गयी कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्त बाधायें अब इस कोरोना काल से दूर हो जायें ताकि नियमित रूप से अध्ययन अध्यापन का कार्य प्रारंभ हो सके..
मॉं सरस्वती जी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा अपने छठवें स्थापना दिवस का केक स्कूली बच्चों से व सभी स्कूल स्टाफ के द्वारा कटवाया गया आज इस स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना काल के जंग में लोगों को बचाने में अपनी महती भूमिका अदा करने के लिये श्रीमती मेनका प्रधान एस डी एम जॉंजगीर को कोरोना वारियर्स मोमेन्टो भेंटकर सम्मानित किया गया तथा श्री संतोष महोबिया जी सी जे एम जॉंजगीर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया..
बसंत पंचमी व स्कूल स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले जी ने मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपरांत स्कूलशिक्षिका श्रीमती नीलम सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया तथा शिक्षिका कुमारी ऐश्वर्या ब्रिजवानी द्वारा श्रीमती ममता राठौर जी को पुष्प गुच्छ भेंटकर अंभिवादन किया.. श्रीमती कमला देवी पाटले जी ने स्कूल के समस्त टीचर्स को कोरोना काल में आन लाइन स्टडीज चालू रखने व संकट काल में निरंतर शिक्षा को बढ़ावा प्रदान करने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को ब्रिलियंट शिँक्षाविद सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया..इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट से श्रीमती बबीता विष्णु धानुका व श्रीमती प्रणिता आलोक अग्रवाल उपस्थित रहे तत्पश्चात् स्कूल प्रबंधन समिति व प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा विशेष रूप से उपस्थित पूर्व सॉंसद श्रीमती कमला देवी पाटले जी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया ..
कार्यक्रम समाप्ति उपरांत महाप्रसाद व सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने मिलकर एक साथ आनंद लिया..
कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका शर्मा ने किया, स्वागत व्यवस्था श्रीमती साधना सिंह व श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, पूजा की साज सज्जा श्रीमती भिष्मिता साहू, श्रीमती शीतल राठौर, कुमारी वर्षा सिंह, कुमारी रश्मि थोरानी, श्रीमती नीलम सिंह, कुमारी प्रीतिबाला सिंह व उर्वशी अग्रवाल व ऐश्वर्या ब्रिजवानी द्वारा, बैठक व्यवस्था श्री विकास साहू व श्री सनत कुमार, श्री भानुप्रताप व श्री दिनेश मिरी व पूजा का आन लाइन संचालन श्री शान्तनु जाना व भानुप्रताप मधुकर द्वारा, म्यूजिक व साउंड सिस्टम श्री भानुप्रताप मधुकर व दिनेश मिरी द्वारा व भोजन व्यवस्था श्रीमती विजयलता राठौर, श्रीमती आशा राठौर, श्रीमती भारती यादव, कुमारी रश्मि थोरानी, श्रीमती मिनिमोल थॉमस, श्री विनीत देवॉंगन व श्री अजीत राठौर द्वारा तथा विशेष सहयोग के रूप में संगीता कश्यप, द्वारिका राठौर, दिनेश व औमप्रकाश व जुगनू की भूमिका रही.. सभी का ह्रदय से आभार प्रदर्शन स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा किया गया।