जांजगीर चांपा / शौर्यपथ / जनपद पंचायत अकलतरा के अंतर्गत 57 ग्राम पंचायत आते हैं जनपद पंचायत अकलतरा में 11 ऐसे सचिव है जिन्हें सीईओ की मेहरबानी से दो-दो जगह का प्रभार दिया गया है जबकि 12 ऐसे सचिव भी हैं जिन्हें जनपद पंचायत अकलतरा में संलग्न कर दिया गया है जिन सचिवों को दो जगह का प्रभार है और कई सचिवों को एक भी जगह का प्रभाव नहीं मिल रहा है सत्यव्रत तिवारी सीईओ अकलतरा की मेहरबानी कुछ इस तरह से है जिसके चलते 12 सचिव कोई भी पंचायत नहीं होने की वजह से अपना कार्य भी अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि ग्राम पंचायत अधिक से अधिक विकास की ओर अग्रसर हो सके। ऐसे में जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत किस तरह से विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे। यह सोचने वाली बात है।
ग्राम पंचयात सचिव लोगो के प्रभार के संसोधन ऊपर से हुवा है, ईश बारे में ज्यादा जनकारी नही दे सकता जानकारी चाहिए तो आप सूचना के अधिकार में जानकारी ले सकते है बाईट भी नही दूँगा।
सत्यव्रत शि, तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत अकलतरा