Print this page

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने शिवरीनारायण मंदिर में पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि, खुशहाली व उन्नति की कामना की

  • Ad Content 1

जाजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत ने आज शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली , सुख-समृद्धि व उन्नति की कामना की। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठ प्रमुख राजेश्री डाॅ महन्त रामसुन्दर दास ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राजेश्री महन्त ने साल, श्रीफल, भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट किया।
इस अवसर जिला पंचायत उपाघ्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिसोदिया, इंजीनियर रवि पांडे, राघवेंद्र सिंह, गरियाबंद की श्रीमती ममता राठौर, सुश्री नंदिनी , राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, शिव शंकर सोनी, कमलेश सिंह, देवेश सिंह ,पूर्णेन्द्र तिवारी , धीरेंद्र बाजपेई जी, शत्रुघ्न दास महंत ,संतोष शर्मा, रामविलास राठौर, मुख्तियार सुखराम दास , राम तीरथ दास श्री ,त्यागी महाराज, निर्मल दास वैष्णव, मनोज खरे ,शकुंतला खरे, श्रीमती सरिता साहू, बृजेश केसरवानी, प्रिंस शर्मा, अभिषेक स्वर्णकार, नंद कुमार चंद्रा, परमेश्वर राठौर, परमेश्वर निर्मले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ