नवागढ़ / शौर्यपथ / आयुष्मान कार्ड के लिए शासकीय अस्पतालों में लंबी कतारें ना लगे इसलिए सरकारी फरमान जारी होने के बाद से चॉइस सेंटर वाले शिविर लगाकर हितग्राहियों का कार्ड बना रहे है। ग्राम पंचायत बाघुल के पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ। आयुष्मान कार्ड बनवाने में लोगों ने अधिक दिलचस्पी दिखाई दे रही है। विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने घोषणा की थी कि अब आयुष्मान कार्ड चॉइस सेंटर में भी बनाया जाएगा तब से चॉइस सेंटर वालों ने पंचायत भवन पर शिविर लगाकर लोगों का कार्ड बना रहे हैं।