Print this page

सामाजिक ,धार्मिक रीति रिवाज और उल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सुमरन व संतोष का विवाह,

  • Ad Content 1

प्रशासन का मिला पूरा सहयोग, अधिकारी व जन प्रतिनिधि हुए शामिल
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गत रविवार को जिले के विकासखंड नवागढ़ की ग्राम पंचायत सरखों के हाई स्कूल परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सरखो गांव की सुमरन और नैला निवासी संतोष का विवाह भी सामाजिक ,धार्मिक रीति रिवाज और उल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। सासंद, विधायक सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उपहार प्रदान कर सुखद गृहस्थ के लिए शुभकानाएं दी।
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरखो निवासी बुधराम सूर्यवंशी के परिवार के लिए मददगार साबित हुई और उनकी बेटी सुमरन का विवाह बड़े महोत्सव के रूप में गांव में ही आयोजित हुआ। इस आयोजन में वर-वधु पक्ष के परिवार वाले, गांव के लोग, अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और वर वधुओं कोई आशीर्वाद प्रदान किया। सुमरन के पिता बुधराम राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते है। कम आमदनी के कारण विवाह आयोजित करने मे आर्थिक दिक्कत हो रही थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000 रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000 रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000 रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000 रूपये तक व्यय किया जाता है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है। सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने तथा दहेज जैसी बुराइयों का रोकथाम करना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य है। परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाता है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ