Print this page

मनरेगा के श्रमिकों को 1 अप्रैल से मिलेंगे प्रतिदिन 193 रूपए -1 अप्रैल 2021 से लागू

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2021 से 193 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सभी क्रियान्वयन एजेंसी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 1 अप्रैल 2021 से मनरेगा के मजदूरों को 190 रूपए के बजाय 193 रूपए की मजदूरी दी जाए।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद नवा रायपुर से पत्र जारी किया गया है, जिसमें 1 अप्रैल 2021 से अकुशल हस्त कर्मकारों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी दर में 3 रूपए का इजाफा करते हुए 190 रूपए से बढ़ाकर 193 रूपए किया गया है। जिले के सभी मजदूरों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दी जाएगी। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे वह 193 रूपए की दर से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई मजदूरी की जानकारी ग्राम सभा आयोजन के दौरान, रोजगार दिवस के मौके पर, नागरिक सूचना पटल, ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय दीवारों पर लिखकर, कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों, ग्रामीणों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ