नवागढ़ / शौर्यपथ / क्षेत्र के अवैध नशीले पदार्थ कारोबारियों के लिए शनिवार का दिन दिल दहला देने वाला साबित हुआ। जब नवागढ़ थाना प्रभारी आरपी सिंह ने दबिश दे कर 27 नग गांजे का पेड़ जब्त किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर सीधे हवालात पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गोड़ीकला में अवैध रूप से गांजे की खेती करने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर नवागढ़ थाना प्रभारी सिंह ने अपने दल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि ग्राम के माखन राजपूत पिता परदेशी उम्र 58 वर्ष के द्वारा अपने खेत में विभिन्न प्रकार की फसलों के बीच मे गांजे की फसल भी लगाया गया है। पुलिसिया कार्रवाई करने के बाद माखन के खेत से गांजे के 27 नग गांजा का पौधा वजन 5.6 किलोग्राम कीमती 28,000 रुपये अलग-अलग आकार के पौधे जब्त किए गए। जहाँ से आरोपी को पकड़कर नवागढ़ थाना लाया गया और उन पर धारा 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आर पी सिंह , एस आई घनश्याम चिंडा, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक राहुल दुबे, हेमप्रसाद साहू, केशव विश्वकर्मा , खुलेश्वर गायकवाड की मुख्य भूमिका रही।