Print this page

संसदीय सचिव बंजारे ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग छेरकापुर-चमारी मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चमारी से लेकर छेरकापुर तक चल रहे अंतिम स्तर के कार्यो का जायजा लिया। कई जगहों पर नाली निर्माण व पिचिंग कार्यो के लिए उपस्थित ठेकेदार को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बोरदेही-कटई-बहरबोड के ग्रामीणों से चर्चा भी किया तथा सड़क के निर्माण गुणवत्ता के बारे में भी ग्रामीणों से पूछा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए अपने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ग्रामीणों से छ ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री व गृह व लोक निर्माण मंत्री के आशीर्वाद से नवागढ़ विधानसभा में विकास कार्य जोरो पर है।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय यादव, आरिफ भाठीया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे, अरमान साहू, मनीष साहू, पीएचई एसडीओ धृतलहरे व ठेकेदार राजा शिहोरे मौजूद थे।


महिलाओं ने संसदीय सचिव को रोका

निरीक्षण के दौरान ग्राम कटई से गुजरते समय संसदीय सचिव को कटई के महिलाओं ने रुकवाया कर अपने गली को दिखाया तथा बताया कि सड़क व नाली बनने से उनकी गली नीचे हो गई है जिससे उनको दूसरे रास्ते से घूम कर जाना पड़ता है। मवेशियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संसदीय सचिव ने उपस्थित सड़क ठेकेदार को तत्काल उस गली को मुख्य सड़क से तत्काल जोड़ने के लिए निर्देशित किया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ