बेमेतरा / शौर्यपथ / शनिवार को बेमेतरा के शासकीय पीजी कालेज में उस वक्त भारी अफरा तफरी मच गई जब कालेज परीक्षा के उत्तर पुस्तिका को जमा करने के अंतिम दिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी कालेज परिसर में एकत्रित हो गए, वहीं कालेज प्रबंधन विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिका को जमा करने को लेकर व्यवस्था बनाने में पूर्वतः नाकाम रहा, अंत में छात्र संगठनों को आगे आना पड़ा जिनके दबाव में कालेज प्रबंधन ने उत्तरपुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
ज्ञात हो कि वर्तमान में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय द्वारा जमा किए जा रहे हैं जिसमें कुछ विषयों के अंतिम तिथि शनिवार को थी। ऐसे विषय जो कुछ ही समय पहले अपलोड हुए हैं, अंतिम तिथि होने के कारण पीजी कॉलेज बेमेतरा में भारी मात्रा में छात्रा में छात्र छात्राएं एकत्र हो गए औऱ चारो ओर अव्यवस्था का माहौल बन गया, विद्यार्थियों ने इसका जिम्मेदार कालेज प्रबंधन को बताया है, जिन्होंने छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए सीमित समय दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में ही ज्ञापन देकर कालेज प्रबंधन से उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, परंतु नींद में सोई कालेज प्रबंधन ने विषय को ध्यान में ना देते हुए तिथि नहीं बढ़ाई थी, जिसके चलते शनिवार को पीजी कॉलेज बेमेतरा में भारी अव्यवस्था की स्थिति बनी। छात्रों की लाचारी और कालेज स्टाफ की मनमानी को देखते हुए मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई औऱ थोड़ी देर बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु 15 जून तक समय बढ़ाने की नोटिस जारी कर दिया गया, तब स्थिति सामान्य हुई।
एबीवीपी ने खुलवाए काउंटर, बंद कर दिया था रसीद काउंटर
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के चलते प्रबंधन से दो और काउंटर की व्यवस्था की मांग की, जिससे व्यवस्था कुछ हद तक संभलती हुई दिखाई दे रही थी कि अचानक कॉलेज द्वारा रसीद काउंटर बंद कर दिए गए। जिससे विद्यार्थियों में भारी आक्रोश रहा। विषय को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज में तात्कालिक प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य से काउंटर खोलने हेतु मांग की व प्राचार्य द्वारा बाद में रसीद काउंटर खुलवाया गया।अभाविप जिला संयोजक ने बताया कि यह अव्यवस्था उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि के कारण हुई अगर तिथि को एक दिन पहले बढ़ा दिए गए होते तो यह व्यवस्था नहीं होती। इस दौरान संयोजक दुर्गेश वर्मा ,नगर सह मंत्री रौनक चावला,मुस्कान कोठारी, महाविद्यालय प्रमुख दुर्गेश्वर वर्मा,जिला sfd प्रमुख पुण्यांश श्रीवास्तव,सोसल मीडिया प्रमुख विवेक वर्मा,दुर्गेश्वर वर्मा,धात्री साहू,मीना यादव,अजय, एवं अभाविप बेमेतरा इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परीक्षार्थी हजारों की संख्या में, जमा करने को महज दो दिन,
शासकीय पीजी कालेज बेमेतरा में करीब दो हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पेपर दे रहे है। 1 जून को कालेज में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया लेकिन जमा करने की तिथि के सम्बंध में किसी को कोई जानकारी नही दी गई, फिर एकाएक 3 जून कालेज द्वारा 5 जून तक उत्तरपुस्तिका लिख कर जमा करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया, जैसे तैसे परीक्षार्थियों ने दिनरात एक कर पेपर पूर्ण किये लेकिन महज 2 दिनों हजारों छात्रों का उत्तरपुस्तिका जमा हो पाना सम्भव ही नही था, जिसकी आशंका थी वही हुआ औऱ अंतिम दिन अफरा तफरी मची रही। वही कालेज प्रबंधन को कोविड गाइडलाइंस का भी ध्यान नही रहा, जो उन्होंने एक ही दिन इतनी संख्या में छात्रों को बुलाया।