Print this page

पेयजल, बिजली व राशनकार्ड की दिक्कतें दुरुस्त करने का अधिकारियों को संसदीय सचिव का निर्देश

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने विधानसभा नवागढ़ के अंतर्गत नगर पंचायत मारो के सभी वार्डों में जनसंपर्क कर मारो नगरवासियों से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने पेयजल, बिजली एवं राशन कार्ड की समस्या को विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को बताई। जिसपर संसदीय सचिव ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अफसरों को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिया गया। पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में पानी टंकी स्थापित कर नल कनेक्शन उपलब्ध कराने नगर पंचायत मारो सीएमओ को आदेशित किया गया। राशनकार्ड को लेकर प्राप्त शिकायतों को नगर पंचायत मारो में कैम्प लगाकर दुरुस्त करने एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वही संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि नगर विकास में फंड कोई कमी नहीं आएगी नगर पंचायत मारो में 8 करोड़ से भी अधिक के कामों की राशि आ चुकी है , जिसपर जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क ,नाली और अन्य विकास कार्य किये जायेंगे ।
जनसंपर्क के दौरान संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, एडिशनल एसपी, सीएमओ नेताम एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी, सुशील साहू झम्मन बघेल, नैना कुर्रे, द्वारिका सोनवानी, रितेश तिवारी, विजय यादव लाला कटारे, नगर पंचायत मारो का पार्षद गण व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ