जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को वर्चुअल सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। वर्चुअल बैठक में जिपं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सचिव गजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। जिपं सदस्यों ने वर्चुवल सामान्य सभा में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की।
वर्चुअल बैठक में 15 वें वित्त आयोग मद में 2021-21 एवं 2021-22 के प्राप्त राशि से जिला पंचायत योजना निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की। प्रस्ताव पर उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू ने सदस्यों द्वारा दी गई निर्माण कार्यों की सूची को पढ़कर सुनाया एवं विस्तार से जानकारी दी। सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्ययोजना के प्रस्ताव को पारित किया। इसके बाद ग्राम पंचायत कंवलाझर जनपद पंचायत डभरा के आश्रित ग्राम झनकपुर में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
खनिज विभाग के संबंधित अधिकारी को जांच करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों ने अन्य अवैध रेत खदानों को लेकर की गई शिकायतों की जांच करने कहा। जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के आवंटन पर कार्य योजना संबंधी एजेंडा पर चर्चा कर सदस्यों को जानकारी दी गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया। इसके अलावा सदस्यों ने खाद-बीज की उपलब्धता, खरीफ फसल की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी से चर्चा की।
वहीं स्वच्छता समिति की बैठक को आयोजित करने के लिए सदस्यों ने कहा। बैठक मेंं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, निर्मल सिन्हा, लखन लाल साहू, गणेशराम साहू, धरमलाल भारद्वाज, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, श्रीमती सुष्मिता सिंह, इंजी. प्रदीप पाटले, उमा राठौर, गगन जयपुरिया, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती साक्षी बंजारे, टिकेश्वर सिंह गबेल, श्रीमती रामबाई सिदार, श्रीमती कविता पटेल आदि सदस्यों सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।