Print this page

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पोषण पखवाड़ा शुरू : जागरूकता के लिए निकली रैलियां

  • Ad Content 1

गौरेला पेंड्रा मरवाही /शौर्यपथ/  

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ साइकिल रैली निकाल कर किया गया। व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन के प्रयास के लिए यह पोषण पखवाड़ा 21 मार्च से शुरू हुआ है जो कि 4 अप्रैल तक चलेगा।

इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ बच्चे की पहचान और स्वस्थ भारत के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनों के एकीकरण पर केन्द्रित गतिविधियां है। इसमें जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, संगठनों, स्व सहायता समूहों एवं कृषक समूहों आदि का भी सहयोग लिया जाना है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 21 से 27 मार्च के मध्य स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाना था जिसे आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। इसके  स्थान पर अब 21 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, लिंग संवेदनशील जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन एवं जनजातिय क्षेत्रों में स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया रहा है।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR