मुंगेली / शौर्यपथ /
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कृषि समृद्धि मेला का आयोजन बिलासपुर स्थित साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। जहां लघु एवं सीमांत कृषकों को खेती की उन्नत पद्धति के संबंध में पाठशाला का आयोजन कर कृषि वैज्ञानिकों एवं उन्नत किसानों द्वारा आय बढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के मॉडल कीे भी जानकारी दी जाएगी। कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी. के. ब्यौहार ने बताया कि मेले में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 200 कृषक प्रतिदिन मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक किसानों को राज्य स्तरीय 03 दिवसीय मेला में शामिल होने का आग्रह किया है।