मुंगेली /शौर्यपथ/
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश में जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज थाना मुंगेली से लेकर गोलबाजार तक अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रात: 08 बजे शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए 06 जेसीबी और 04 ट्रैक्टर का उपयोग किया गया।
इस दौरान तहसीलदार मुंगेली मायानंद चंद्रा, नगरपालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी. सिंह, सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका परिषद मुंगेली की टीम मौजूद थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि मुंगेली थाना से गोलबाजार तक अब तक सौंदर्र्यीकरण कई कारणों से नहीं हो पाया था। कलेक्टर अजीत वसंत के दिशानिर्देश में गोलबाजार का सौंदर्यीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही रेलिंग लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। गोलबाजार में सड़क के दोनों तरफ नागरिकों के चलने के लिए पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा तथा नालियों को साफ सफाई कराकर स्लैब लगाकर ढंका जायेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई व्यापारियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया और स्वयं ही अपनी व्यावसायिक कांप्लेक्स के सामने से अतिक्रमण को हटाया।