नवागढ़/शौर्यपथ /
वहीं विधायक कार्यालय नवागढ़ में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नंद कुमारी दोहत्रा, कुमारी मोहन, दोहत्रा, मनोज मारो, सुनीता कांपा व जलेश कुमार जुनवानीकला सहित 5 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्रायसायकल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ट्रायसाइकल हेतु पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को शीघ्र अति शीघ्र प्रदान करने को कहा, जिससे दिव्यांग जनों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े। इस अवसर पर अध्यक्ष मारो नगर पंचायत परमेश्वर मिरी, पार्षद राजेन्द्र टंडन, रूपेंद्र कुमार, नरेंद्र जांगडे, शिव कुमार, मनोज कुमार, गुड़ु सहित दिव्यांग जन के परिवार उपस्थित थे।