Print this page

जिले में सड़क पर रहने वाले बालकों का पुनर्वास हेतु किया जा रहा चिन्हांकन

  • Ad Content 1

मुंगेली /शौर्यपथ /

कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सड़क पर रहने वाले बालकों का पुनर्वास हेतु अभियान चलाकर उन्हें चिन्हांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सड़क या सड़क जैसी स्थितियों में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन एवं पुर्नवास हेतु विकासखण्डवार चिन्हांकित क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन मुंगेली के संयुक्त टीम द्वारा मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चिन्हांकित क्षेत्र में बाल कल्याण समिति का बैठक आयोजित कर चिन्हांकित बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियान के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  मारूत सिंह परिहार, सदस्य  बृजेश कुमार उपाध्याय, सदस्य  सलिल पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं चाइल्डलाइन के सदस्य उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 एवं नियम, 2016 के अनुरूप बालकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए सड़क या सड़क जैसी स्थितियों में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन एवं पुनर्वास हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण एवं चिन्हांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते हैं। इन बच्चों का पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान करने, शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR