नवागढ़ / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के नेतृत्व में नगर पंचायत नवागढ़ के प्रांगण में जलियावाला बाग में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू के कहा कि जलियाँवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है जहाँ 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शान्त बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था। यदि किसी एक घटना ने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला था तो वह घटना यह जघन्य हत्याकाण्ड ही था।इसी घटना की याद में यहाँ पर स्मारक बना हुआ है।
जिसमे मुख्यरूप से विजय बघेल, डॉयरेक्टर अंत्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, खेमन टंडन, प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़, ज्ञानदास रात्रे,धरमवीर खुराना,संतोष देवांगन,मनोहर वैष्णव,लक्ष्मण साहू, इस्माईल खान, वीरेंद्र जायसवाल, मोहम्मद इलियास,लक्ष्मीचंद जैन, रोशन धर दिवान,प्रहलाद साहू,कृष्ण महिलांग, समारु जायसवाल,इमरान खान, परमेश्वर पात्रे,अर्जुन यादव रामविलास जायसवाल, हमेश्वर कुर्रे, जागेश ध्रुव, दौवा सोनवानी व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।