Print this page

नवागढ़ के जैनद खान का आईजी दुर्ग ने किया सम्मान

  • Ad Content 1

नवागढ़ /शौर्यपथ/

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव 77 वा नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2021- 22 के दीक्षांत सम्मान समारोह में नवागढ़ ब्लाक के होनहार युवा पुलिस आरक्षक मोहम्मद जुनैद खान पिता रशीद खान को राजनांदगांव पीटीएस में सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा एवं एसपी राजनांदगांव इरफानुल शेख व अन्य अधिकारियों के द्वारा चेक, मेडल कप व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस सम्मान से नवागढ़ शहर में खुशी की लहर है।

सम्मान पर शहर के इमाम तुफैल रजा,मुतवल्ली सज्जाक क़ुरैशी, सदर हनीफ खान, इस्माइल खान , जियाउल खान, जलील खान,जिब्राइल खान, महबूब खान, लतीफ खान,नवाब खान,हीरू खान,रउफ खान,राजा खान, बशीर खान, अड्डू खान, फिरोज खान,कादर खान, डागा खान,जाहिद अली,जुनैद खान,मोहसिन खान व अन्य ने ख़ुशी जाहिर की है।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR