बिलासपुर। शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही निगम मंडलों के आयोग के अध्यक्ष पदों से लोगों के इस्तीफा का सिलसिला जारी है इसी बीच राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरण मयी नायक ने संवैधानिक पद बताते हुए पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था और इस मामले में बिलासपुर के हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी जिस पर माननीय न्यायालय ने श्रीमति किरण मयी नायक के पक्ष में स्थगन आदेश दे दिया इसके बाद अब राज्य महिला आयोग के पद पर किरण मयी नायक बनी रहेगी ।