Print this page

अम्बिकापुर : राज्यपाल अनुसुइया उइके का दौरा कार्यक्रम

  • Ad Content 1

अम्बिकापुर /शौर्यपथ/

राज्यपाल अनुसुइया उइके 24 मार्च को रात्रि 11:58 बजे रेलवे स्टेशन उसलापुर से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 25 मार्च को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचेंगी। उइके रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस अम्बिकापुर आने के पश्चात दोपहर 1:35 बजे कार द्वारा सूरजपुर जिले के पंडोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगी। वे पंडोनगर से संध्या 2:55 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर लौटेंगी ।

राज्यपाल उइके 26 मार्च को सर्किट हाउस अम्बिकापुर से प्रातः 11:30 बजे कार द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी और विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगी।  उइके अपरान्ह 3:10 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर आने के पश्चात रात्रि 10:20 बजे कार द्वारा रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचेंगी और ट्रेन द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR