रायगढ़ / शौर्यपथ /
भीम सिंह , कलेक्टर / अध्यक्ष , भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आदेशानुसार व डॉ. एस.एन. केशरी सचिव / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुमति से नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया । उक्त कार्यक्रम रेडक्रॉस प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में दिया गया । एवं स्वच्छता संबंधी जानकारियों अवगत कराया गया । गांव के आस पास पड़े पालिथिन , पाउच , राजश्री इत्यादि को उठाकर साफ - सफाई की गई ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े , साथ ही स्वच्छता संबंधी नारे लगाये गये । कुछ लड़के यहां से महाविद्यालय के परिसर के 100 गज के दायरे को तम्बाकू एवं तम्बाकू युक्त पदार्थों से मुक्त करने एवं स्वच्छता के लिए रेडक्रॉस स्वयं सेवकों के साथ नशा मुक्ति व स्वच्छता रैली निकाली गई । इस अभियान की शुरूवात में रेडक्रॉस प्रभारी द्वारा महाविद्यालय परिसर विद्यार्थियों व महाविद्यालय के कर्मचारियों को तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन न करने तथा अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखा जाए की जानकारी प्रदान की गई एवं स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये गए ।
तदोपरान्त महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकाल कर जोरापाली गांव में सभी ग्रामवासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के निर्देशानुसार डॉ . सुषमा पटेल , जिला समन्वयक , भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के मार्गदर्शन में कृषि महाविद्यालय , जोरापाली , रायगढ़ में विक्रम सिंह प्रभारी , यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इकाई द्वारा प्राचार्य एस . के . सिंह - इस मुहिम में महाविद्यालय के कर्मचारी - शुभम भट्टाचार्य , भवानी राव , देवेश्वर पटेल , रेशम पटेल , योगेश पटेल , योगेश चौहान , दुष्यन्त साहू एवं रेडक्रॉस स्वयं सेवक - नोवेल पटेल दीपम गुप्ता राहुल जलतारे प्रमोद गवेल अंकित गुप्ता गुमन साहू कमलेश पटेल योगेश सिदार बरखा रानी मिंज अंकिता प्रधान गोमती कुर्रे आंचल पटेल चंचल पटेल प्रज्ञा आदित्य प्रेमलता पटेल प्रिया प्रतिमा आदि की सक्रिय भागीदारी रही .