Print this page

मुंबई में तेज रफ्तार डंपर ने पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर बस को मारी जोरदार टक्कर

  • Ad Content 1

मुंबई/ शौर्यपथ / मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने पहले एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी फिर वह दूसरी तरफ से आ रही बस से जा भिड़ी. बाइक सवार दोनों बड़ा गाड़ियों के बीच फंस गया.
पुलिस के मुताबिक मुंबई में जोगेश्वरी के पूर्व विक्रोली लिंक रोड पर दुर्गा नगर जंक्शन पर रात करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी फिर बस से टकरा गया. टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर उतर कर भाग गया.
वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी ही देर में दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस ने मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर के ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ