Print this page

'8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां, मगर मिला पकौड़े तलने का ज्ञान', राहुल गांधी का तंज

  • Ad Content 1

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी र निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ' पर चलने के लिए मजबूर किया है. "8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान. देश की इस हालत के लिए ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं.

राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अग्निवीर योजना के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक ट्वाट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. लिखा...

"अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा

कृषि कानून - किसानों ने नकारा

नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा

GST - व्यापारियों ने नकारा"

देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों' की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR