मुंबई /शौर्यपथ/
शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे का कथित तौर पर 21 पार्टी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में चले जाने की खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है शिंदे कथित तौर पर विधायकों के साथ "संपर्क से बाहर" हैं. गठबंधन में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे इस वक्त लोकसभा सांसद हैं, और उनके भाई प्रकाश शिंदे इस समय पार्षद हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार मुश्किल में लग रही है. पहले राज्यसभा और अब एमएलसी चुनाव में झटके के बाद महाविकास अधाड़ी सरकार पर संकट के बादल गहराने लगे हैं. मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के साथ करीबन 21 बागी विधायक भाजपा शासित गुजरात के सूरत में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।
शरद पवार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की दोपहर को बैठक बुलाई है. ये शिवसेना का आंतरिक मामला है. शाम को महाराष्ट्र जाऊंगा. मेरी किसी भी विधायक से बात नहीं है. शिवसेना, कांग्रेस और हम साथ हैं. शिवसेना जब तक नहीं बताएगी क्या समस्या है, तब तक हम कदम नहीं उठाएंगे. शाम को शिवसेना से मुलाकात होगी तब पता चलेगा कि क्या समस्या है.
इस बीच एकनाथ शिंदे के साथ सूरत गए शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि ने अकोला में पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर पति के लापता होने की बात कही है. प्रांजलि के मुताबिक, 20 जून शाम 7 बजे उनकी फोन पर अपने पति से आखिरी बार बात हुई थी, उसके बाद से संपर्क नही हो पाया है. प्रांजलि ने पति की जान को धोखा होने की आशंका भी जताई है.
35 शिवसेना विधायक मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले मौजूद हैं. शरद पवार आज शाम 8:30 बजे उद्धव ठाकरे से मिलेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि हमारी सभी एमएलए से बात हुई है. देख रहे हैं आगे क्या होता है. सीएम साहब से बात हुई है,स्थिति देख रहे हैं. दिल्ली से अगर नेता आते हैं तो बात होगी, फिलहाल हालात पर नजर बनी हुई है. आघाड़ी सरकार ख़तरे में है, ऐसा नहीं कह सकते. शरद पवार से अभी कोई बात नहीं हुई है. मीडिया से सारी खबरें पता चल रहीं हैं
सूरत की होटल में ठहरे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने जनपथ रोड सहित कांग्रेस मुख्यालय के आसपास लगभग सभी मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का दावा है कि भाजपा के पास 135 विधायक हैं.
प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के आवास पहुंचे हैं.
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे, जो कथित तौर पर नाराज हैं, पार्टी के "संपर्क से दूर" हैं. यह पता चला है कि पालघर के विधायक श्रीनिवास वांगा, अलीगढ़ के विधायक महेंद्र दलवी और भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे भी "पहुंच से बाहर" हैं. सूत्रों ने बताया कि गुजरात के होटल में शिवसेना के कुल 22 विधायक ठहरे हुए हैं, जिनमें से पांच मंत्री हैं.
एकनाथ शिंदे शिवसेना के शीर्ष नेताओं में शुमार किए जाते हैं, और संप्रति वह महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में शहरी मामलों के मंत्री हैं. इस वक्त 11 अन्य पार्टी विधायकों के साथ कथित रूप से गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में पहुंच चुके एकनाथ शिंदे मुंबई से सटे ठाणे के बड़े नेता हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.