Print this page

फिलीपींस में हुई गैंगवार, गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंगस्टर मंदीप की हत्या

  • Ad Content 1

नई दिल्ली / शौर्यपथ / पंजाब के गैंगस्टरों के बीच फिलीपींस में गैंगवार हुई है. मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर की इस गैंगवार में हत्या की खबर है. जिस गैंगस्टर की हत्या का दावा किया जा रहा है उसका नाम मंदीप मनाली है. मंदीप गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बम्बइया गैंग का मेंबर था. मंदीप पंजाब का रहने वाला था और कई सालों से फिलीपींस में रहकर वहीं से ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. ये सोशल मीडिया पोस्ट पंजाब पुलिस के हाथ लगी है और इसकी सच्चाई जानने के लिए जांच जारी है.
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों गुटों के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. गैंग के कई सदस्य इसके चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं.पंजाब का रहने वाला मंदीप भी इसका शिकार बन गया. उसे किस वजह से मारा गया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

आपको बता दें कि पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री रविवार 29 मई को उस समय सदमे से हिल गई जब मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर सामने आई. रविवार को पंजाब के मानसा में उनकी दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. इस गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला को कई गोलियां लगीं. पंजाबी सिंगर को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. गैंग के करीबी सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी उठाई है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये फेसबुक पोस्ट स्वयं बराड़ द्वारा या उनकी ओर से उनके सहयोगियों द्वारा लिखा गया है.

 

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR