Print this page

ईरान की माहसा अमीनी की मौत का विरोध तेज, नोएडा की डॉक्टर ने भी काटे अपने बाल; सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

  • Ad Content 1

     नई दिल्ली / शौर्यपथ  /ईरान में हिजाब के विरोध में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय कुर्दिश महिला माहसा अमीनी की मौत के विरोध में वहां बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन अब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इसको समर्थन मिल रहा है। नोएडा सेक्टर-15 ए निवासी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने भी इसके समर्थन में अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर साझा किया है।
इस वीडियो में डॉ. अनुपमा भारद्वाज अपने बालों को काटती हुई दिख रही हैं। डॉ. अनुपमा ने कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह महिलाओं के मामलों में गंभीरता से बात करने का समय है। भारत में भी महिलाओं के सामने अनेक समस्याएं हैं। इन पर खुलकर बात करने का समय है। यह किसी धर्म विशेष की नहीं बल्कि सभी आम महिलाओं की बात है। लोगों में महिलाओं के मुद्दों को लेकर जागरूकता का अभाव है।
उन्होंने कहा कि मैं माहसा अमीनी के समर्थन के साथ हर उस सोच के खिलाफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं, जो महिला के अधिकारों को दबाने के लिए आतुर रहती है। कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है। महिलाओं को भी अपने मन से जीने का अधिकार है। कोई दूसरा व्यक्ति उनका रहन-सहन नहीं तय कर सकता।
गौरतलब है कि सितंबर में ईरान की धर्माचार पुलिस ने हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में अमीनी को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद वह थाने में गिर पड़ी और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। अमीनी की मौत के खिलाफ देश के दर्जनों शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ