Print this page

असम में तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए दो हाथी, दर्दनाक मौत

  • Ad Content 1

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /असम के जोरहाट जिले में टीताबार के पास तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक मादा हाथी और उसके बच्चे की मौत हो गयी। अधिकारियों ने कहा कि मादा हाथी 22 साल की थी और बच्चा हाथी की उम्र 10 महीना थी। इस घटना में एक अन्य हाथी भी घायल हुआ है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना रविवार रात की है लेकिन हाथियों की सोमवार को रात भर तड़पते रहने से मौत हो गई।
वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हाथियों की आवाजाही के बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारियों को सचेत करने के लिए व्हाट्सएप संदेश भेजे गए थे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस सिर्फ 50 किमी प्रति घंटे से थोड़ा अधिक की थी और लोको पायलट आपातकालीन ब्रेक लगाने के बावजूद हाथियों को नहीं बचा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि घटना रात करीब 11 बजे हुई थी, इसलिए साफ तरीके से नजर नहीं आया। उधर, रेलवे विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ