Print this page

'KCR ने तांत्रिक के कहने पर पार्टी का नाम बदला', निर्मला सीतारमण के खिलाफ EC पहुंची BRS

  • Ad Content 1

        नई दिल्ली / शौर्यपथ  / तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी ने भाजपा नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत की है। तेलंगाना राष्ट्र समिति   ने आयोग से राज्य भाजपा प्रमुख बंडी संजय कुमार और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील की है। दरअसल, बीजेपी लीडर्स ने आरोप लगाया था कि टीआरएस काला जादू और तांत्रिकों की सलाह से फैसले लेती है। केसीआर की पार्टी ने इस आरोप को भ्रामक और निराधार बताया है।
टीआरएस ने अपनी शिकायत में कहा, 'हम इन आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत मानते हैं। मतदाताओं के बीच नफरत पैदा करने के मकसद ये आरोप लगाए गए हैं। मुनुगोडे़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले ऐसा जानबूझकर किया गया है। केसीआर को भगवान के प्रति नास्तिक और शैतानों के प्रति आस्तिक के तौर पर पेश किया जा रहा है।'
केसीआर पर 'जादू-टोना' करने का आरोप
मालूम हो कि तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष संजय ने सीएम केसीआर पर 'जादू-टोना' करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि केसीआर ने 'जादुई शक्तियां' हासिल करने के लिए अपने फार्महाउस पर काली बिल्ली का इस्तेमाल कर तंत्र-मंत्र कराए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह जानकारी विश्वसनीय लोगों से मिली।
'तांत्रिक के कहने पर सचिवालय नहीं जाते KCR'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सीएम केसीआर पर इसी तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तांत्रिक और अंकशास्त्र के जानकारों की सलाह पर न केवल राज्य सचिवालय जाना बंद कर दिया है, बल्कि लंबे समय तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल भी नहीं किया। सीतारमण ने यह भी दावा किया कि केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने तांत्रिकों की सलाह पर अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है।
शुभ मुहूर्त देखकर हुआ पार्टी का ऐलान
5 अक्टूबर को तेलंगाना भवन में दोपहर 1.19 बजे पार्टी की आम सभा की बैठक हुई, जहां नाम बदलने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, पंडितों ने उन्हें इसी शुभ मुहूर्त की सलाह दी थी। टीआरएस का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केसीआर 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये फैसले कर रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ