Print this page

इंटरपोल ने दिया भारत को झटका, खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ क्यों जारी नहीं किया नोटिस?

  • Ad Content 1

        नई दिल्ली /शौर्यपथ  /अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन यानी इंटरपोल ने खालिस्तान अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया। दरअसल भारत ने इंटरपोल से गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा था। लेकिन अब जवाब में इंटरपोल ने भारत से ही कुछ सवाल पूछे हैं। इंटरपोल का कहना है कि भारतीय अधिकारी इस मामले में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय एजेंसियों द्वारा दिए गए सभी इनपुट इंटरपोल के पास जमा कर दिए थे, लेकिन इंटरपोल ने भारत के अनुरोध को वापस करते हुए कुछ सवाल पूछे हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इंटरपोल ने भारत के आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम   को लेकर सवाल किया है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इंटरपोल ने कहा कि UAPA की आलोचना होती रही है। यह आलोचना अल्पसंख्यक समूहों को टारगेट करने और अन्य कार्यकर्ताओं के अधिकारों के खिलाफ इस्तेमाल के लिए की गई है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने जोर देकर कहा कि इंटरपोल ने आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के किसी भी "दुरुपयोग" को चिह्नित नहीं किया है। मीडिया रिपोर्टों में किए गए दावे गलत हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि इंटरपोल ने भी पन्नू को एक 'हाई-प्रोफाइल सिख अलगाववादी' माना है। इंटरपोल के मुताबिक एसएफजे एक ऐसा समूह है जो एक स्वतंत्र खालिस्तान की मांग करता है। इसके बावजूद इंटरपोल का कहना है कि उसकी गतिविधियां गतिविधियों का एक स्पष्ट राजनीतिक उद्देश्य है, जो इंटरपोल के संविधान के अनुसार रेड कॉर्नर नोटिस का विषय नहीं हो सकता है।
खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कनाडा स्थित संस्थापक और कानूनी सलाहकार पन्नू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पन्नू के खिलाफ धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दीवारों पर 'खालिस्तान' बैनर लगाने और उसे पेंट करने के संबंध में मई में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया था। उसके संगठन, सिख फॉर जस्टिस को केंद्र द्वारा 2019 में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?
मूल रूप से अमृतसर के पास स्थित खानकोट गांव के रहने वाले पन्नू ने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया है। उसके पिता, महिंदर सिंह, पंजाब राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक पूर्व कर्मचारी थे। पन्नू तीन भाई-बहनों में से एक था। फिलहाल वह अमेरिका में वकील है, और कनाडा और अमेरिका दोनों जगह रहता है। पन्नू अमेरिका स्थित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापकों में से था। एसएफजे "एक अंतरराष्ट्रीय वकालत और मानवाधिकार समूह" होने का दावा करता है। यह 2007 में स्थापित किया गया था।
इस साल जनवरी में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एसएफजे के सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जो मुंबई और भारत के कुछ अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए आईएसआई गुर्गों के साथ साजिश रचने के लिए वांटेड है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक करीबी सहयोगी मुल्तानी सीमा पार से पंजाब में विस्फोटकों से युक्त हथियारों की खेप की व्यवस्था करने और भेजने के लिए एजेंसियों के संज्ञान में आया था। ये हथियार उसके पाकिस्तान स्थित गुर्गों और हथियार तस्करों की मदद से भेजे गए थे। उसने कथित तौर पर राज्य में गैंगस्टरों और चरमपंथियों के माध्यम से तस्करी की खेपों का इस्तेमाल करके पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ