Print this page

देश में अब माल ढुलाई के लिए भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दिसंबर से शुरू होगी यह सुपरफास्ट पार्सल सेवा

  • Ad Content 1

नई दिल्ली /शौर्यपथ  /भारतीय रेलवे ने यात्रियों के साथ-साथ अब माल ढुलाई के लिए भी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। माल ढुलाई के लिए देश की पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-एनसीआर और मुंबई क्षेत्रों के लिए संचालित की जाएगी। भारत में फिलहाल यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। माल ढुलाई के लिए जो वंदे भारत ट्रेन चलेगी उसका ज्यादातर इस्तेमाल सुपरफास्ट पार्सल सर्विस के लिए किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड की ओर से 11 अक्टूबर को जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को लिखी गई एक चिट्ठी के अनुसार, फ्रेट ईएमयू नाम की ये ट्रेनें एक सुपरफास्ट पार्सल सेवा के रूप में काम करेंगी जिसका उद्देश्य कम समय में अधिक से अधिक सामान ले जाना और उन कार्गो खेपों को अपनी तरफ मोड़ना है जिन्हें फिलहाल परिवहन के अन्य माध्यम से ले जाया जा रहा है।
160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भरेगी फर्राटा
वंदे भारत मालगाड़ियों को 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड से कंटेनर परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजों के साथ 1800 मिमी चौड़े रेक में उन कंटेनरों को भी लोड किया जा सकता है जो कि एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है। इसके साथ ट्रेन में रोलर फ्लोर सिस्टम और 264 टन का कुल पेलोड होगा।
चेन्नई में होगी ट्रेन का निर्माण
सूत्रों के मुताबिक, माल ढुलाई के लिए भी वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ही होगा। जहां फिलहाल यात्रियों के लिए चल रही वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी साल दिसंबर में वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर पहला माल ईएमयू रेक शुरू होने की उम्मीद है।
पीएम मोदी चौथी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले देश में तीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। चौथी ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक चलेगी। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलाई गई थी। दूसरी नई दिल्ली से कटरा के लिए और तीसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के लिए लगाई। जिसे पीएम मोदी ने हाल में हरी झंडी दिखाई थी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ