नई दिल्ली /शौर्यपथ /ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया है। ब्रिटिश मीडिया ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया। क्वासी क्वार्टेंग को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बने छह सप्ताह से भी कम समय हुआ था। क्वार्टेंग अब राजकोष के चांसलर नहीं हैं। बता दें कि लिज ट्रस सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी है।
अब ब्रिटिश पीएम पर आर्थिक पैकेज पर निर्णय बदलने के लिए दबाव है। वे इसको लेकर संवाददाता सम्मेलन करने जा रही हैं। हालांकि उससे पहले ही उनके वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने अपना इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि क्वार्टेंग को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्तगी के साथ ही क्वार्टेंग 1970 के बाद से ब्रिटेन के सबसे कम समय तक चांसलर रहने का 'रिकॉर्ड' अपने नाम कर गए हैं।
वह करीब एक महीने पद पर रहे। उनके कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गई जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई। उल्लेखनीय है कि क्वार्टेंग ने बृहस्पतिवार को पद से हटने की बात को खारिज करते हुए कहा था, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।’’ ट्रस शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने वाली हैं। उनपर 48 अरब डॉलर के कर कटौती के कुछ प्रस्तावों को खत्म करने का काफी दबाव है। कर कटौती के प्रस्तावों से वित्तीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा और उससे निपटने के लिये बैंक ऑफ इंगलैंड को कदम उठाना पड़ा है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने सुनक के सहयोगी को वाणिज्य मंत्री बनाया
करीब चार दिन पहले 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ऋषि सुनक के एक सहयोगी ग्रेग हैंड्स को कनिष्ठ वाणिज्य मंत्री बनाया था। सुनक कंजर्वेटिक पार्टी का नेता बनने की दौड़ में ट्रस के प्रतिद्वंद्वी थे। लिज ट्रस के इस कदम को सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को अपने साथ जोड़कर विद्रोहियों की चाल पर अंकुश लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। कंजर्वेटिक पार्टी का नेता बनने की दौड़ में शामिल सुनक का ग्रेग हैंड्स ने हाल ही में मुखर समर्थन किया था।