नई दिल्ली /शौर्यपथ /रेलवे, छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा के लिए विशेष रेलगाडियों का संचालन कर रहा है। आज रेलवे द्वारा भीड़ को देखते हुए 185 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, तथा लगभग 25 त्योहार विशेष ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से देश के विभिन्न भागों के लिए रवाना हो रही हैं। इनमें सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, दरभंगा, इंदौर और तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि रेलवे नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष त्योहार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व मनाने जा रहे यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए मांग आधारित ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने भी देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यात्रियों को दी जा रही सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। रेलवे इन त्योहारों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन अतिरिक्त दो लाख यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि उन्हें ट्रेनों में चढ़ने में कोई असुविधा न हो। भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन को देखते हुए पिछले महीने की पहली तारीख से इस महीने की 30 तारीख तक यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को ध्यान में रखते हुए करीब सात हजार विशेष ट्रेनें चला रहा है। रेलवे त्योहार के सीजन के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को ले जाने की तैयारी में है।